शायद इस सच को स्वीकार करना मुस्किल ही होगा !!

अमेरिका के एक NRI ने, जो किसी अमेरिकन कम्पनी का CEO भी है, उसने भारतीय मैप को RE-DESIGN किया है, अपने कर्मचारियों को समझाने के लिए, कि सिर्फ जनसंख्या के अनुसार हिन्दुस्तान के प्रत्येक प्रदेश( STATE WISE) की जनसंख्या विश्व के किस देश के लगभग समान है।


उस NRI ने भारत के मैप में हर प्रदेश के नाम की जगह (जैसे- उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्राजील की जनसंख्या के बराबर) उस देश का नाम लिख दिया है बस।

साथ ही उसने अपने कर्मचारियों को यह भी समझाया कि हिन्दुस्तान की सत्ता सम्भालने का मतलब है कि हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री एक साथ कितने देशों की जनसंख्या को सम्भाल रहा है।

हम में कितना डेवलपमेंट का पॉवर है, किसी अन्य देश में नही है.अपने आप को अंदर से पहचानीये.,शायद यह कहना चाहते है। 

Comments