सोशल मीडिया पर नंबर एक नेता बन गए पीएम मोदी

बराम ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति पद से हटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल+ पर सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेता बन गए। ओबामा का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया जबकि डोनाल्ड ट्रंप इसी दिन अमेरिका के 45वें रूष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।


2009 में ट्विटर से जुड़ने वाले पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 2.65 करोड़ है जबकि फेसबुक पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 3.92 करोड़ है। 

ओबामा मौजूदा समय के अकेले ऐसे राष्ट्राध्यक्ष थे जिनके फॉलोअर्स की संख्या पीएम मोदी से अधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 8.07 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यहां तक कि अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले ट्रंप फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से पीछे हैं। ट्विटर पर ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या 2.05 करोड़ है।

Comments