अब आएंगे 20 और 50 के नए नोट!

500 और 2000 के नए नोटों के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 20 और 50 के नए नोट छापेगी। RBI  के वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में 50 के नोट जारी करेगी। 


50 के नए नोटों पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और नोट पर प्रिंटिंग का साल 2016 होगा। प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया गया है कि पुराने 50 और 20 के नोट मान्य रहेंगे। ठीक वैसे ही  20 के नोट पर भी RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और नोट पर प्रिंटिंग का साल 2016 होगा।

गौरतलब है कि 8 नवंबर को मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बाजार में छोटे नोटों की किल्लत है। माना जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला छोटों नोटों की कमी को दूर करने के लिए किया है। 

Comments