देश का पहला नकदविहीन राज्य बनेगा Goa!

केंद्र सरकार नोट बंदी के बाद धीरे -धीरे नकदविहीन अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रही है और इसी कड़ी में गोवा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जो 31 दिसंबर के बाद नकदविहीन बन जाएगा। गोवावासी 31 दिसंबर के बाद अपने जरूरत की हर चीज को बस मोबाइल का एक बटन दबाकर खरीद सकेंगे। उन्‍हें इसके लिए नकद भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
 

जल्‍द ही खरीदी का पैसा ग्राहक के बैंक खाते से डेबिट होने लगेगा। गोवा छोटा राज्‍य है जिसकी जन संख्‍या सिर्फ 15 लाख है और यहां 17 लाख मोबाइल कनेक्‍शन है। गोवा में 22 लाख बैंक खाते है इसी लिए सफलता की सम्भावना है।

गोवा को कैशलेस बनाने के लिए उन छोटे दुकानदारों जिनके पास स्‍वाइप मशीन नहीं है , वहां ग्राहक को अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा। इसके लिए स्मार्ट फोन का होना जरुरी नहीं है। जब ग्राहक बताए गए निर्देशों का पालन कर लेगा तो लेनदेन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अलावा अन्‍य दुकानों, मॉल और होटल्‍स में कार्ड स्‍वेपिंग मशीनें काम करती रहेंगी।

Comments