बार-बार नहीं बदलवा सकेंगे नोट, वोटिंग की तरह उंगली पर लगेगी स्याही

नोटबंदी के बाद बैंकों में लग रही लंबी कतारें खत्म करने के लिए सरकार ने नया तरीका निकाला है। मंगलवार को इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा कि 500-1000 के पुराने नोटों को जो एक बार एक्सचेंज करा लेगा, उसकी उंगली पर स्याही का निशान लगा दिया जाएगा। ये ठीक उसी तरह हाेगा, जैसे चुनाव में वोटिंग के बाद होता है। सरकार का मानना है कि कुछ लोग अपनी ब्लैकमनी व्हाइट कराने के लिए बेकसूर लोगों को फंसाकर उन्हें बार-बार लाइन में लगा रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब देश में वोटिंग के इतर किसी काम में इतने बड़े पैमाने पर लोगों की उंगलियों पर स्याही का इस्तेमाल होगा। 


वोटिंग की तरह पैसा बदलवाने पर लगेगा इंक

इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा, ''कुछ लोग एक ही ग्रुप/लोगों को पैसा जमा करने के लिए बार-बार बैंक भेज रहे हैं। इससे लंबी लाइन लग जा रही है।'' ''इस कारण फैसला लिया गया है कि कैश काउंटर पर वोटिंग की तरह इंक लगाया जाएगा।''''देश के बड़े शहरों में आज से ही ये प्रॉसेस लागू हो जाएगी। इसके बारे में बैंकों को ऑपरेशनल इंस्ट्रक्शन भेज दिए गए हैं।''''कुछ लोगों ने बार-बार पैसा जमा कराने का धंधा बना रखा है।''

Comments