अंपायर ने क्रिस गेल का हाथ पकड़ मैदान से किया बाहर !

               ICC T20 विश्वकप में कल श्रीलंका के खिलाफ खेले गये मैच में क्रिस गेल को अपनी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला। हालांकि वे दर्शकों की डिमांड पर बैटिंग करने के लिए बाउंड्री लाइन तक आ गये थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें बैटिंग करने का अवसर नहीं दिया।
 
क्रिस गेल को लेकर जाते हुए अंपायर इयान गुल्‍ड।
               क्षेत्ररक्षण के दौरान गेल चोटिल हो गये थे और मैदान से चले गये थे। जब वेस्टइंडीज की बैटिंग का अवसर आया, तो फ्लेचर और चार्ल्स को ओपनिंग के लिए भेजा गया। लेकिन दर्शक क्रिस गेल को मैदान पर देखना चाहते थेऔर इसलिए वे नारेबाजी भी कर रहे थे। 


               दर्शकों की डिमांड पर गेल उत्साह में खेलने के लिए आने लगे, लेकिन अंपायर ने उन्हें बैटिंग की अनुमति नहीं दी। क्योंकि आईसीसी के नियमानुसार क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हुआ खिलाड़ी अगर दुबारा मैदान पर क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं आता है, तो उसे बैटिंग करने की इजाजत उतने देर तक नहीं मिलती है, जितने देर वह क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं आता है। 

Comments