क्यों स्पाइडरकैम से परेशान हैं महेंद्र सिंह धोनी ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान मैदान के उपर लगे स्पाइडरकैम के उपयोग से नाखुश भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस तरह की टेक्नॉलिजी के उपयोग में संतुलन बनाने की अपील की ताकि इसकी मैदान पर चल रहे खेल में कोई दखलंदाजी नहीं हो।
ध्यानयोग्य है कि पांचवें वनडे के दौरान भारत को चार रन से वंचित होना पड़ा था। भारतीय पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली ने जान हेस्टिंग्स पर शॉट लगाया जो स्पाइडरकैम पर लगने के बाद चार रन के लिये गया लेकिन अंपायर ने उसे ‘डैड बॉल’ घोषित कर दिया। इसका हालांकि परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि भारत ने 331 रन का लक्ष्य हासिल करके छह विकेट से जीत दर्ज की लेकिन धोनी ने कहा कि करीबी मुकाबलों में इससे परिणाम प्रभावित हो सकता है।
धोनी ने भारत की पांचवें वनडे में जीत के बाद पत्रकारों से कहाा, ‘‘मैं काफी हद तक परंपरा से जुड़ा व्यक्ति हूं। कोई भी चीज जो क्रिकेट के खेल में व्यवधान डालती है मुझे वह पसंद नहीं है। इस सबकी शुरूआत टी20 से हुई जहां लोगों ने माइक और कैमरे लगाने शुरू किये। ’’
ध्यानयोग्य है कि पांचवें वनडे के दौरान भारत को चार रन से वंचित होना पड़ा था। भारतीय पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली ने जान हेस्टिंग्स पर शॉट लगाया जो स्पाइडरकैम पर लगने के बाद चार रन के लिये गया लेकिन अंपायर ने उसे ‘डैड बॉल’ घोषित कर दिया। इसका हालांकि परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि भारत ने 331 रन का लक्ष्य हासिल करके छह विकेट से जीत दर्ज की लेकिन धोनी ने कहा कि करीबी मुकाबलों में इससे परिणाम प्रभावित हो सकता है।
धोनी ने भारत की पांचवें वनडे में जीत के बाद पत्रकारों से कहाा, ‘‘मैं काफी हद तक परंपरा से जुड़ा व्यक्ति हूं। कोई भी चीज जो क्रिकेट के खेल में व्यवधान डालती है मुझे वह पसंद नहीं है। इस सबकी शुरूआत टी20 से हुई जहां लोगों ने माइक और कैमरे लगाने शुरू किये। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि संतुलन बनाना जरूरी है। आखिरकार यह दर्शकों का खेल है। लोग टेलीविजन पर देखते हैं लेकिन इसके साथ ही चार रन काफी मायने रखते हैं। विशेषकर तब जबकि यह 310 से 320 रन वाला मैच हो तो फिर ये चार रन महत्वपूर्ण हो सकते हैं।’’
धोनी ने कहा कि यदि मैच के दौरान स्पाइडरकैम से व्यवधान पड़ता है तो किसी तरह की पेनल्टी की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब गेंदबाज गेंद करने के लिये आये तो उसे दूर कर दिया जाए। ’’
धोनी ने कहा कि यदि मैच के दौरान स्पाइडरकैम से व्यवधान पड़ता है तो किसी तरह की पेनल्टी की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब गेंदबाज गेंद करने के लिये आये तो उसे दूर कर दिया जाए। ’’
Comments
Post a Comment