अंतरिक्ष में खिला पहला फूल देखिए !
धरती से बाहर एक फूल खिला है। यह कमाल किया है नासा के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने। अंतरिक्ष में एक साल पूरा कर चुके स्कॉट ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की। ये तस्वीरें थी उस पहले फूल की जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में उगाया गया है। इस फूल का नाम जिनीया बताया गया है। बड़ी और अच्छी बात ये है कि इस फूल का इस्तेमाल सलाद बनाने में किया जाता है।
वैज्ञानिकों ने पहली बार पृथ्वी के बाहर फूल खिलाने में सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (ISS) की टीम के वेजी लैब में पहली बार 'एडिबल जिनिया' नाम का पौधा उगाया गया है और इसमें जैसे ही फूल आए, अंतरिक्षयात्रियों ने उसकी तस्वीर ट्विटर के माध्यम से धरती पर भेजी है।
वैज्ञानिकों ने पहली बार पृथ्वी के बाहर फूल खिलाने में सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (ISS) की टीम के वेजी लैब में पहली बार 'एडिबल जिनिया' नाम का पौधा उगाया गया है और इसमें जैसे ही फूल आए, अंतरिक्षयात्रियों ने उसकी तस्वीर ट्विटर के माध्यम से धरती पर भेजी है।
वैज्ञानिक काफी दिनों से इस पर काम कर रहे थे और इन्हें अब सफलता मिल गई है। एस्टर-कली के एक फूल की फोटो ट्वीट करते हुए केली ने लिखा है कि अंतरिक्ष में पहला फूल खिल गया है। केली ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि हां, ब्रह्मांड में जीवन के अन्य रूप भी मौजूद हैं।
Comments
Post a Comment