Facebook ने मांगी 'Isis Anchalee' से माफी !

              San Francisco की रहने वाली सॉफ्टवेयर डेवलपर 'Isis Anchalee' के एकाउंट को Facebook ने आतंकवादी संगठन 'ISIS' का अकाउंट समझ कर बंद कर दिया जिसके बाद इस युवती ने Facebook के Twitter हैंडल पर Facebook को ट्वीट कर बताया कि वह आतंकवादी नहीं बल्कि उसका नाम 'Isis' है।
 

               IsisAnchalee ने अपने नाम की पुष्टि के लिए उसने Facebook को अपने पासपोर्ट की कॉपी भी भेजी और Facebook को खरी खोटी भी सुनाई तो जाकर Facebook ने उनसे माफी मांगते हुए उनका एकाउंट फिर से शुरू किया।

               IsisAnchalee ने कहा कि उसने अपने एकाउंट को एनेबल कराने के लिए Facebook को तीन बार अपनी पर्सनल डिटेल भेजी। उन्होंने Twitter पर लिखा कि ' Facebook मुझे आतंकवादी समझता है। मैंने उन्हें अपने पासपोर्ट की कॉपी भी भेजी पर शायद Facebook के लिए यह प्रमाण भी मेरा अकाउंट एनेबल करने के लिए काफी नहीं है।'

               Facebook के एक रिसर्चर ने ट्विटर पर उनको जवाब देते हुए उनके एकाउंट को फिर से एनेबल किया। Facebook के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक Error था जो फेकअकाउंट को रिपोर्ट करने से होता है। हम इस बात के लिए माफी मांगते हैं और उनके एकाउंट को फिर एनेबल करते हैं।

Comments